
Giriraj Singh on Janta Darbar Attack: बिहार के बेगूसराय जिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जनता दरबार में आए लोगों की समस्याएं सुन रहे थे कि तभी एक मुस्लिम शख्स ने उन पर हमला करने की कोशिश की। सैफी नाम के इस शख्स ने गिरिराज सिंह को मुक्का मारने की असफल कोशिश की। वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और उसके हमले को नाकाम कर दिया। आरोपी युवक को पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है।
इस हमले के बाद गिरिराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और लिखा,’मैं गिरिराज हूं और मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा, संघर्ष करता रहूंगा। इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं। दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बेगुसराय बिहार सहित पूरे देश में लेंड जिहाद-लव जिहाद और सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है।’ शनिवार को जनता दरबार के दौरान ये घटना घटित हुई।
ऐसे हमलों से डरने वाला नहींः गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा है की दाढ़ी बढ़ाने से कोई मुल्ला नहीं बन जाता और जिस तरह से उस मुस्लिम युवक के द्वारा उन्हें डराने धमकाने का काम किया जा रहा है वह इससे डरने वाले नहीं है। गिरिराज सिंह ने कहा की बिहार में तेजस्वी यादव एवं उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जैसे लोगों का समर्थन मिलने की वजह से आज अपने आप को कट्टरपंथी मुसलमान कहलाने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा है और वह एक सांसद पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं।
अगर इसके हाथ में रिवॉल्वर होती तो…
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुद पर हुए हमले को लेकर कहा अगर इस शख्स के हाथ में रिवाल्वर होता तो ये मेरी हत्या कर देता लेकिन उसका हमला विफल हो गया। हमलावर ने जितनी गंदी भाषा का प्रयोग किया पूरे जीवन में कोई मुझे ऐसा नहीं कह पाया था। मैं अपने काम से नहीं भटकूंगा, किसी के डराने से डरूंगा नहीं, मैं अपने अभियान में लगा रहूंगा। चाहे ऐसे कितने लग जाएं जो आतंक फैलाने वाले हों, अपने को मौलाना कहते हों, लेकिन मुझ पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस चुनाव में लगा कोई ऐसा चुनाव मुसलमानों द्वारा विरोध किया गया हूं। उसी का प्रतिफल है, इतना साहस, मैं जनता दरबार में था, उनसे वहां से बदतमीजी शुरू की। ईश्वर की दया है, मैं अपने पर अडिग हूं, अपने मिशन में विचलित होने वाला नहीं हूं। लोगों ने विश्वास नहीं किया होगा कि ऐसी घटना घट सकती है।
पहले माइक छीना फिर लगाने लगा मुर्दाबाद के नारे
हमले के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया,’जब जनता दरबार में आए फरियादी और अधिकारी सभी अपनी बातें रखकर वापस जा रहे थे तभी इस शख्स ने मेरे हाथ से माइक छीन लिया और इधर-उधर की बातें बोलने लगा। पहले तो मैंने बर्दाश्त किया और वहां से आगे बढ़ने लगा लेकिन तभी मुझे इस बात का भी अहसास हुआ कि कहीं ये मेरे ऊपर हमला न कर दे। इसके बाद जब वो हमला करने से चूक गया तो फिर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा।’
बेगूसराय में चल रहा लैंड जिहाद
केंद्रीय मंत्री एक बार फिर वक्फ बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वक्फ बोर्ड के द्वारा फतुहा ही नहीं बरन बेगूसराय में भी हिंदुओं की जमीन पर नोटिस भेजा जा रहा है और उसे अपना बताया जा रहा है। वक्फ बोर्ड का काम वर्तमान में जमीन जुटाव अभियान में तब्दील हो चुका है। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो कहा है बंटोगे तो कटोगे वह बिल्कुल सत्य है और हिंदुओं को अपनी सुरक्षा एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक होना ही पड़ेगा। नहीं तो अखिलेश यादव तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी जैसे लोग भारत को इस्लामिक कंट्री बनाकर ही दम लेंगे।