हल्के-फुल्के मूड में दिख रहे NC अध्यक्ष ने दिल्ली चुनाव नतीजों की भविष्यवाणी करने के लिए “ज्योतिषी” बनने की भी बात कही। जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली चुनाव में किसकी जीतो होगी, तो उन्होंने कहा, “मुझे ज्योतिषी बनना होगा, ताकि मैं आपको बता सकूं कि दिल्ली चुनाव में क्या होगा। मुझे कैसे पता चलेगा कि कौन आएगा और कौन जाएगा
‘मैं तो अपने घर में ही नहाता हूं’ महाकुंभ में जाने के सवाल पर बोले फारूक अब्दुल्ला, दिल्ली चुनाव पर दिया मजेदार जवाब
!['मैं तो अपने घर में ही नहाता हूं' महाकुंभ में जाने के सवाल पर बोले फारूक अब्दुल्ला, दिल्ली चुनाव पर दिया मजेदार जवाब 1 Farooq Abdullah tWketc](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/Farooq_Abdullah-tWketc.jpeg)