मैच कप्तान और खिलाड़ी जीतते हैं लेकिन..अंतरिम कोच ने बाबर को लेकर तोड़ी चुप्पी

Babar Azam 43 2024 11 9d69e8ac813978d571d2e702141e45a7 3x2 0iRsDn

आकिब जावेद को हाल में पाकिस्तान के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम का अंतरिम हेड कोच बनाया गया है. कोच बनने के बाद आकिब ने बाबर आजम को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि मॉडर्न क्रिकेट में टीम की सफलता में कोच की भूमिका की तारीफ की जाती है. जावदे पाकिस्तान टीम के चयनकर्ता भी हैं.