मैच की पहली 36 गेंदों पर इग्लैंड का रहा है अधिकार, फिर भी टीम रही है हार

भारत के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड लगातार पावरप्ले में अच्छा कर रहा है पर उसके बाद टीम डिरेल हो जाती है. पुणे मैच में भी पहले गेंदबाजी में इग्लैंड ने पावरप्ले अपने नाम किया फिर बल्लेबाजों ने पहली 36 गेंदों को जमकर कैश किया पर उसके बाद भी मेहमान टीम मैच नहीं जीत पाई. बल्लेबाजी में स्पिन को ना खेल पाना और गेंदबाजी में एक स्पिनर का होना इग्लैंड की हार का प्रमुख कारण रहा है.