मैच से पहले बड़ा खुलासा, एक जगह क्यों नहीं किया भारत-पकिस्तान ने प्रैक्टिस ?

pak team 2025 02 3c3abc70c2f72af2c9fee7c6329f660e 3x2 XMQ0c8

अक्सर देखा गया है कि आईसीसी टूर्नामेंट में टीमें एक ही मैदान पर प्रैक्टिस करती है बस समय अलग अलग निर्धारित होता है पर इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत- पाकिस्तान मुकाबले से ठीक पहले ऐसा देखने को नहीं मिला. भारत ने आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास किया वहीं पाकिस्तान ने ठीक उसी समय पर दुबई स्टेडियम में अभ्यास किया. सूत्रों की माने तो भारतीय टीम मैनेजमेंट गुडी-गुडी माहौल बनाने के खिलाफ थी इसलिए टीमों ने अलग अलग अभ्यास किया.

प्रातिक्रिया दे