मैदान पर कप्तान के मास्टर प्लान के सामने ढेर हुई इंग्लैंड

won 2025 01 78d100c5d4f88cabc83a49182fb3767d 3x2 T6GhGI

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ बुधवार रात शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्‍लैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 1-0 से बढ़त बना ली है. इंग्‍लैंड के खिलाफ ये जीत इ‍सलिए भी खास है, क्‍योंकि ये भारत की कोलकाता के ईडन गार्डंस में लगातार 7वीं टी20 इंटरनेशनल जीत है.पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड को महज 132 रनों पर समेटते हुए भारत ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्‍य को हासिल कर लिया. इंग्‍लैंड के लिए कप्‍तान जोस बटलर ने 68 रनों की पारी खेली, लेकिन अन्‍य कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. वहीं, भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 79 तो संजू सैमसन ने 26 रन की पारी खेली.

प्रातिक्रिया दे