भारतीय क्रिकेट का नया उभरता सितारा अभिषेक शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद जुलाई 2024 में डेब्यू किया था। इसके बाद से 17 मैचों में 193.84 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बना चुके हैं। इसमें वह 41 छक्के और 46 चौके लगा चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी खेली गई पारी को तो कोई भी नहीं भूल सकता है। वहीं इस पारी के बाद अभिषेक शर्मा के पिता राज कुमार शर्मा ने युवराज सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है
मैदान पर कैसे गेंदबाजों की वॉट लगा रहे अभिषेक शर्मा? पिता ने युवराज सिंह लेकर किया ये खुलासा
![मैदान पर कैसे गेंदबाजों की वॉट लगा रहे अभिषेक शर्मा? पिता ने युवराज सिंह लेकर किया ये खुलासा 1 Abhishek Sharma KFTlCJ](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/Abhishek-Sharma-KFTlCJ.jpeg)