मैदान पर क्राइम करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को मिली सजा, लगा जुर्माना

PAK THEME 2025 02 646889166ef43d7361787a97d2bfeea7 3x2 uznvzU

पाकिस्तान में चल रही ट्राई सीरीज के दौरान मेजबान टीम के तीन खिलाड़ियों पर icc ने जुर्माना लगाया है. शाहीन अफरीदी, सउद शकील और कामरान गुलाम को उनके खराब व्यवहार के लिए आईसीसी ने सजा सुनाई है.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान पाकिस्तान टीम जोश में होश करती नजर आई नतीजा ये कि तीन खिलाड़ियों को एक साथ दोषी पाया गया.

प्रातिक्रिया दे