मैसुरु पहुंची वित्त मंत्री सीतारमण, तारामंडल की प्रगति की समीक्षा की

nirmala sitharaman 1726577875034 16 9 YrfrnT

Finance Minister Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी सांसद विकास निधि से सहायता-प्राप्त तारामंडल की प्रगति की शुक्रवार को समीक्षा की। वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि मैसुरु में विकसित किया जा रहा तारामंडल दुनिया का पहला ‘टिल्टेड एलईडी डोम’ तारामंडल होगा।

सीतारमण ने ब्रह्मांड-विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान-प्रशिक्षण केंद्र परियोजना के लिए अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडी) निधि के पांच करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसकी आधारशिला मार्च, 2022 में रखी गई थी। करीब 91 करोड़ रुपये के बजट अनुमान वाली इस परियोजना को भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईए) क्रियान्वित कर रहा है। इसके लिए उसने मैसूर विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन भी किया है।

इस परियोजना का कार्यान्वयन प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस केंद्र से 200 से अधिक कॉलेज, स्कूल और आम जनता के लिए ज्ञान तक पहुंच बनाने की उम्मीद है। इस तारामंडल के अगले 10 महीनों में बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। अगले साल की अंतिम तिमाही में नियमित शो शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें… ‘अगर जगन विधानसभा सत्र का बहिष्कार करते हैं तो उन्हें इस्तीफा..’-शर्मिला