मोहल्ला क्लीनिक ठप, शिक्षा मॉडल खराब, कई इलाकों में पानी नहीं, केजरीवाल के बहकावे से बचे जनता: BJP

virendra sachdeva on arvind kejriwal bail 1726208347504 16 9 fPaGgh

Delhi News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जमकर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं मैकेनिकल इंजीनियर हूं, बल्कि वो भ्रष्टाचार के इंजीनियर हैं।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “कोरोना में दिल्ली की हालत से अरविंद केजरीवाल ने हाथ उठा लिए थे। शराब नीति लेकर आए, जिसके कारण उन्हें कोर्ट ने जेल भेजा। मोहल्ला क्लीनिक, स्वास्थ सेवाएं ठप ,शिक्षा का खराब मॉडल , पड़परगंज ,त्रिलोकपुरी , मयूर विहार इन जगहों पर पानी नहीं आ रहा है और भी कई ऐसे क्षेत्र हैं और ये कह रहें है कि हम पानी के बिल माफ करेंगे।”

केजरीवाल जैसा मक्कार ना किसी ने देखा ना देखेगा: BJP

पूर्व सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिजली के दामों से दिल्ली की जनता को ठगने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है। शीश महल की तस्वीरें सबने देखी। दिल्ली की जनता को बस अरविंद केजरीवाल बहकावे में रखना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल जैसा मक्कार न कभी किसी ने देखा न कभी आगे देखेगा।

BJP दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “पिछले दस सालों में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब हो गई है और आज भी दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे हैं। अरविंद केजरीवाल आपने कहा था कि दिवाली तक सभी सड़कें ठीक हो जाएंगी। आइए, हकीकत देखें। मैंने आपको यमुना में डुबकी लगाने के लिए आमंत्रित किया था आप तो आए नहीं। यमुना की हालत देख लीजिए।”

केजरीवाल के एक साइन से 10 हजार रोजगार छीन ली गई: BJP

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने आप प्रमुख को टैग कर लिखा, “10 हजार मार्शल्स और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के हजारों परिवारों की रोजी-रोटी अरविंद केजरीवाल के एक हस्ताक्षर से छीन ली गई; समस्या के संज्ञान में आते ही, सभी सांसदों और मैंने माननीय उपराज्यपाल जी से मिलकर निवेदन किया कि इनका रोजगार वापस दिया जाए।”

CM आतिशी को भी जमकर घेरा

वहीं बीजेपी नेता ने दिल्ली की सीएम आतिशी को घेरते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री आतिशी को कहना चाहता हूं कि अगर 3 नवम्बर शाम तक प्रस्ताव नहीं भेजा गया, तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इनके हक की लड़ाई लड़ेंगे और AAP का घेराव भी करेंगे, क्योंकि AAP गरीब और मजदूर विरोधी हैं और आप अपने परिवार का पेट भरने के लिए रोजी-रोटी का जतन करने वालों की भी विरोधी हैं।”

इसे भी पढ़ें: BREAKING: लॉरेंस नहीं ‘हकला’ ने दी पप्पू यादव को धमकी, UAE में रहने वाली साली के सिम से रचा प्लान