अब ट्रैफिक चालान खत्म कराने के लिए आपको किसी बड़े जुगाड़ या फिर किसी सोर्स की जरूरत नहीं है, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने आपका काम आसान कर दिया है। राजधानी की पुलिस ने पेंडिंग पड़े ट्रैफिक चालान को निपटाने के लिए स्पेशल ईवनिंग कोर्ट लगाने का ऐलान किया है। ये लोक अदालत होंगी, जहां साल 2021 के बाद से पेंडिंग पड़े चालानों का निपटारा किया जाएगा। पूरी खबर जानने के लिए देखें ये वीडियो.
https://traffic.delhipolice.gov.in/evecourtddc