ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च के अनुमानों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का प्रति शेयर डिविडेंड इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले डबल हो जाने का अनुमान है। इसके अलावा, अगले तीन साल में कंपनी का डिविडेंड चार गुना हो जाने की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म क कहना है कि कैश फ्लो का आउटुलक मजबूत रहने और भारतीय ऑपरेशंस में कंपनी की परफॉर्मेंस में निरंतरता की वजह से यह मुमकिन होगा
मौजूदा वित्त वर्ष में दोगुना और FY27 तक चार गुना बढ़ जाएगा Bharti Airtel का डिविडेंड: HSBC
![मौजूदा वित्त वर्ष में दोगुना और FY27 तक चार गुना बढ़ जाएगा Bharti Airtel का डिविडेंड: HSBC 1 airtel](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/airtel-QzTwxb.jpeg)