इस विमान में सवार लोगों के लिए अमेरिका में रहने और बसने का सपना खत्म हो गया है। असल में कई लोग अमेरिका तक पहुंचने के लिए न सिर्फ कानूनी बल्की अवैध रास्ता भी अपनाते हैं, फिर चाहे उसमें जान का खतरा ही क्यों न हो। ये भारतीय अमेरिका जाने के लिए जो रास्ता अपनाते हैं, उसे आज की भाषा में ‘डंकी रूट’ कहा जाता है। लेकिन इस डंकी रूट को सही सलामत पार करना भी नसीब की ही बात है
मौत का ‘डंकी रूट’! जान, माल और इज्जत भी लुट जाए, बस कैसे भी अमेरिका पहुंच जाएं, ऐसा जोखिम भरा रास्ता क्यों चुनते हैं भारतीय?
![मौत का 'डंकी रूट'! जान, माल और इज्जत भी लुट जाए, बस कैसे भी अमेरिका पहुंच जाएं, ऐसा जोखिम भरा रास्ता क्यों चुनते हैं भारतीय? 1 Donkey Route 31awdT](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/Donkey-Route-31awdT.jpeg)