‘मौन रहने का कोई ऑप्शन नहीं’, सनातन बोर्ड की मांग करते हुए बोले देवकी नंदन- क्या हमारा हिन्दुत्व…?

Devki Nandan News: सनातन धर्म की सुरक्षा को लेकर उठती आवाजों के बीच देवकी नंदन महाराज ने ‘सनातन बोर्ड’ के गठन की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मौन रहने का कोई विकल्प नहीं है और यह समय है कि सभी हिंदुओं को एकजुट होकर अपने धर्म की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।

कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर  ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या हमारा हिंदुत्व ज़िंदा है?’ इस सवाल के माध्यम से उन्होंने समाज के सभी वर्गों को ध्यान देने की अपील की है। उनका मानना है कि एक मजबूत और संगठित ‘सनातन बोर्ड’ का गठन जरूरी है, जो हिंदू धर्म के हितों की रक्षा कर सके और समुदाय को एकजुट करने का काम कर सके। उन्होंने लोगों से जागरूकता फैलाने और अपने धार्मिक मूल्यों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया, ताकि हिंदुत्व को और भी सशक्त बनाया जा सके।  

वक्फ बोर्ड किसकी सरकार में बना ? – देवकी नंदन 

देवकी नंदन ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, किसकी सरकार में वक्फ बोर्ड बना सब जानते हैं, आज का ऐसा टाइम आ गया है कि करो या मरो।