मौसम विभाग ने 18 नवंबर के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार 18 नवंबर को दिल्ली में घना कोहरा पड़ सकता है। साथ ही, लगातार खराब होती हवा के चलते 18 नवंबर से दिल्ली में ग्रैप-4 लागू करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली में ठंड बढ़ने के संकेत भी मिले हैं। उत्तरी राज्यों में बर्फबारी हो रही है और 17 नवबंर की रात नोएडा में तेज हवाएं चल रही हैं। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। रविवार शाम दिल्ली का AQI 462 पहुंच गया। इसके बाद ही ग्रैप-4 लागू करने का फैसला किया गया है