

(खबरें अब आसान भाषा में)
म्याँमार में सैन्य नेतृत्व को सत्ता छोड़नी होगी ताकि देश में एक समावेशी, लोकतांत्रिक प्रक्रिया के ज़रिये नागरिक शासन की वापसी सुनिश्चित की जा सके. संयुक्त राष्ट्र के शीर्षतम अधिकारी एंतोनियो गुटेरेश ने म्याँमार में सैन्य तख़्तापलट के चार वर्ष पूरे होने पर जारी अपने एक वक्तव्य में यह पुकार लगाई है.