म्याँमार: बाढ़ प्रभावित समुदायों तक मानवीय राहत पहुँचाने के लिए प्रयास

image560x340cropped e73tCT

संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायताकर्मियों ने भीषण बाढ़ की चपेट में आए म्याँमार में प्रभावित परिवारों के लिए आपात राहत पहुँचाने का कार्य शुरू किया है. बताया गया है कि ऐयेयरवडी डेल्टा में मॉनसून के दौरान बारिश से पाँच लाख धान किसानों पर असर होने की आशंका है.