
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने म्याँमार में तत्काल, बेरोकटोक मानवीय सहायता मार्ग मुहैया कराने की पुकार लगाई है, जहाँ पिछले सप्ताह आए भीषण भूकम्प में विशाल तबाही हुई है. अब तक, तीन हज़ार लोगों की मौत होने की ख़बर है, बुनियादी ढाँचे को भारी क्षति पहुँची है और लाखों आम नागरिकों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है.