म्याँमार: हथियारों की आपूर्ति पर पाबन्दी ‘अपर्याप्त’, ठोस क़दम उठाने की दरकार

image560x340cropped zT1138

संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने क्षोभ व्यक्त किया है कि म्याँमार में गहरे मानवीय संकट से निपटने और सैन्य नेतृत्व के विरुद्ध पुख़्ता कार्रवाई करने में अन्तरराष्ट्रीय समुदाय अब तक विफल साबित हुआ है. यूएन विशेषज्ञों के समूह की ओर से यह वक्तव्य ऐसे समय में जारी हुआ है जब 2021 में हुए सैन्य तख़्तापलट के बाद से मृतक आँकड़ा छह हज़ार को पार कर गया है.