
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने बताया है कि यमन की राजधानी सना के हवाई अड्डे पर इसराइली बमबारी में उनके विमान चालक दल का एक सदस्य घायल हुआ है और दो लोगों के मारे जाने की ख़बर है. हमले के समय, यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख हवाई अड्डे पर मौजूद थे और वह अपनी टीम के साथ सुरक्षित हैं.