संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) ने यमन में पिछले तीन महीनों से हूती लड़ाकों द्वारा हिरासत में रखे गए छह यूएन कर्मचारियों को तत्काल रिहा किए जाने की अपील की है. यूएन कार्यालय ने ज़ोर देकर कहा है कि इन कर्मचारियों को मनगढंत, झूठे आरोप लगाकर गिरफ़्तार किया गया है.
यमन: हिरासत में रखे गए यूएन कर्मचारियों को तत्काल रिहा किए जाने की मांग
![यमन: हिरासत में रखे गए यूएन कर्मचारियों को तत्काल रिहा किए जाने की मांग 1 image560x340cropped Eq4vkp](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/09/image560x340cropped-Eq4vkp.jpeg)