यशस्वी को टीम में मिली जगह, सूर्यकुमार- शिवम दुबे के साथ खेलने उतरेंगे

yashasvi jaiswal 5 2025 02 42b63a20cd2736e0f5ae842e74adb465 3x2 HYb9JE

यशस्वी जायसवाल को सेमीफाइनल के लिए मुंबई की टीम में शामिल कर लिया गया है. मुंबई की टीम 17 फरवरी से सेमीफाइनल में विदर्भ से भिड़ेगी. जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्हें बतौर रिजर्व खिलाड़ी चुना गया है. जायसवाल सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.

प्रातिक्रिया दे