यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत के कंधे पर बंदूक रखकर कप्तान ने साधा निशाना

pc capt 2024 12 16e4e65f3458e3e455b16b64a6a7fd5d 3x2 tpJjUT

एडीलेड. रोहित शर्मा ने एडीलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम के युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. कप्तान ने कहा कि युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल मैच में अपने रन के लिए नहीं, टीम की जीत के लिए ज्यादा सोचते है जिसकी वजह से रिजल्ट शानदार आ रहे है. रोहित ने कहा कि ये सोच आगे भीा देखने को मिलेगी.