यहूदीवाद-विरोध के प्रति शून्य सहिष्णुता, नफ़रत के विरुद्ध एकजुटता दर्शाने पर बल

image560x340cropped iK4BCy

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) वोल्कर टर्क ने यहूदीवाद-विरोध को सामूहिक मानवता पर एक ऐसा अभिशाप और प्लेग बीमारी जैसी विपत्ति क़रार दिया है, जिससे विश्व भर में समुदायों को गहरा नुक़सान पहुँचा है.