युद्धग्रस्त सूडान में हैज़ा के दूसरे संक्रमण ने मानवीय सहायता एजेंसियों के लिए नई चुनौतियाँ खड़ी कर दी है. देश में पहले से ही 16 महीने से जारी युद्ध के कारण संकटपूर्ण हालात को, बाढ़ और अन्य कठिनाइयों ने और भी बदतर बनाया है.
युद्धग्रस्त सूडान में हैज़ा ने खड़ी कीं नई चुनौतियाँ
![युद्धग्रस्त सूडान में हैज़ा ने खड़ी कीं नई चुनौतियाँ 1 image560x340cropped 35IiZd](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/08/image560x340cropped-35IiZd.jpeg)