युद्धग्रस्त सूडान में हैज़ा ने खड़ी कीं नई चुनौतियाँ

image560x340cropped 35IiZd

युद्धग्रस्त सूडान में हैज़ा के दूसरे संक्रमण ने मानवीय सहायता एजेंसियों के लिए नई चुनौतियाँ खड़ी कर दी है. देश में पहले से ही 16 महीने से जारी युद्ध के कारण संकटपूर्ण हालात को, बाढ़ और अन्य कठिनाइयों ने और भी बदतर बनाया है.