युवराज-अफरीदी ने चला दांव…ना विराट और ना ही रोहित, ये खिलाड़ी मैच पलटने वाला

Screenshot 2025 02 17 093117 2025 02 7c117b87b06b24d3d00a1ff13ed351d3 3x2 C2I1BM

Champions Trophy 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ती जा रही है. इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर्स ने अपना अपना खिलाड़ी चुन लिया है. भारतीय दिग्गज युवराज सिंह और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बताया कि कौन सा खिलाड़ी मैच को आखिरी लम्हे में टीम की नैय्या पार लगाएगा.

प्रातिक्रिया दे