यूएन के वार्षिक जलवायु सम्मेलन, कॉप29 से क्या हैं उम्मीदें?

image560x340cropped 2SknXc

अज़रबैजान की राजधानी बाकू में, सोमवार से यूएन का वार्षिक जलवायु सम्मेलन, कॉप29 आरम्भ हुआ है. भारत में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के देशीय निदेशक, डॉक्टर बालाकृष्णा पिसुपति ने यूएन न्यूज़ हिन्दी के साथ एक ख़ास बातचीत में बताया कि इस वर्षा वार्ता का एक प्रमुख मुद्दा, नए जलवायु वित्त पोषण लक्ष्य पर सहमति बनाना होगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी देशों के पास ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती करने और सहनसक्षम समुदायों के निर्माण के लिए पर्याप्त साधन व संसाधन उपलब्ध हों. एक वीडियो…

प्रातिक्रिया दे