यूएन न्यूज़ चैम्पियन: हर दिन मौत से सामना, युद्ध की विभीषिका में झुलसता ग़ाज़ा

image560x340cropped m92Gfr

युद्ध एवं मानवीय संकट के दंश को झेलने वाला एक और साल अपने समापन की ओर अग्रसर है. यूएन न्यूज़ इस पड़ाव पर, मानवतावादी चुनौतियों के अग्रिम मोर्चों पर डटे यूएन मानवीय सहायताकर्मियों के असाधारण कार्यों को साझा कर रहा है. इस प्रयास में हमारी पहली यूएन न्यूज़ चैम्पियन हैं, फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNRWA) में आपात मामलों के लिए वरिष्ठ अधिकारी, लुईस वॉटरिज. संचार व जानकारी पहुँचाने में अपनी विशेषज्ञता के ज़रिए, लुईस ने न केवल यूएन न्यूज़ तक महत्वपूर्ण ख़बरें पहुँचाईं हैं, बल्कि यह भी दर्शाया कि दुनिया भर में लाखों-करोड़ों ज़रूरतमन्दों के लिए संयुक्त राष्ट्र की भूमिका कितनीमायने रखती है.