संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के साथ एक मुलाक़ात में दोहराया है कि यूक्रेन पर रूसी सैन्य बलों का आक्रमण, यूएन चार्टर और अन्तरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है.
यूएन प्रमुख ने रूसी राष्ट्रपति से कहा, यूक्रेन पर आक्रमण, यूएन चार्टर का उल्लंघन
![यूएन प्रमुख ने रूसी राष्ट्रपति से कहा, यूक्रेन पर आक्रमण, यूएन चार्टर का उल्लंघन 1 image560x340cropped GMXTDB](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/image560x340cropped-GMXTDB.jpeg)