यूक्रेन के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता समन्वयक ने खेरसॉन शहर में रूस द्वारा किए गए एक घातक हवाई हमले की निन्दा की है, और युद्ध के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की पुकार लगाई है. वहीं, यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जून से अगस्त की अवधि यूक्रेन के लिए अपार पीड़ा की वजह साबित हुई है और हताहतों की संख्या में उछाल आया है.