यूक्रेन में युद्ध को ‘सामान्य हालात’ मान लिए जाने से रोकना होगा, यूएन समन्वयक

image560x340cropped V5ibyk

यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र के रैज़ीडेंट कोऑर्डिनेटर माथियास श्माले ने युद्ध से तबाह हो चुके दोनेत्स्क क्षेत्र का दौरा करने के बाद पत्रकारों को स्थानीय लोगों की गहरी पीड़ा और अपार सहनक्षमता के बारे में जानकारी दी है. रैज़िडेंट कोऑर्डिनेटर ने सचेत किया कि यूक्रेन युद्ध को सामान्य मान लिए जाने से रोका जाना होगा.