यूक्रेन में हर दिन मौत और विनाश जारी हैं, सुरक्षा परिषद की बैठक
October 21, 2024
संयुक्त राष्ट्र के एक सहायक महासचिव मिरोस्लाव जेनसा ने सुरक्षा परिषद को बताया है कि यूक्रेन में रूस के निरन्तर व्यवस्थागत हमले जारी हैं जिनसे वहाँ के लोगों को भीषण तकलीफ़ें हो रही हैं और इन हमलों ने वैश्विक सुरक्षा के लिए भी जोखिम उत्पन्न कर दिया है.