
यूक्रेन पर रूसी सैन्य बलों के आक्रमण के 1,000 दिन पूरे हो रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवतावदी कार्यालय ने क्षोभ व्यक्त किया है कि अब तक हज़ारों आम नागरिक इस युद्ध में मारे जा चुके हैं, देश की ऊर्जा क्षमता ध्वस्त होने के कगार पर है और लड़ाई के अग्रिम मोर्चे पर फँसे समुदायों को विकट हालात में जीवन गुज़ारना पड़ रहा है.