यूक्रेन युद्ध: बच्चों को दुस्वप्न से उबारने के लिए, सहायता व संरक्षण सेवाओं पर बल

image560x340cropped CieOWh

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) की प्रमुख कैथरीन रसैल ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध का बच्चों पर गहरा असर हुआ है और उन्हें इस संकट से उबारने के लिए हरसम्भव सहायता व संरक्षण सेवाएँ सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है.