यूक्रेन युद्ध: बर्बादी के 1,000 दिन

image560x340cropped 04y2zo

यूक्रेन पर रूसी सैन्य बलों के आक्रमण को 19 नवम्बर (2024) को एक हज़ार दिन पूरे हो रहे हैं, मगर देश में लाखों नागरिक अब भी व्यापक पैमाने पर मौतों, विध्वंस और हताशा से जूझ रहे हैं. फ़रवरी 2022 में पूर्ण स्तर पर यूक्रेन पर रूस के इस आक्रमण को, संयुक्त राष्ट्र चार्टर व अन्तरराष्ट्रीय क़ानून का खुलेआम उल्लंघन बताया गया है. (वीडियो)