Jhalawar News : उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद अब सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर राजस्थान में गदर मच गया है. प्रदेश के झालावाड़ में मिहिर भोज जाति विवाद को लेकर राजपूत और गुर्जर समाज आमने सामने हो गए हैं. इसके चलते झालावाड़ में नेटबंदी कर दी गई है.
यूपी और एमपी के बाद अब राजस्थान में सम्राट मिहिर भोज पर छिड़ी जबर जंग
