Wed Dec 18 2024 03:58:54 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर सिंधिया का बयान
‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “ये सरकार का नहीं है बल्कि ये देश की जनता की इच्छा है। आपको और हमें कितनी बार इस बात का सामना करना पड़ता है कि हर महीने कहीं न कहीं चुनाव होता है, हर महीने कहीं न कहीं आचार संहिता लागू होती है। लोगों की आशा और इच्छा है कि पैसे की इस बर्बादी को रोका जाएष प्रधानमंत्री देश की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं। चाहे धारा 370 हटाने का मामला हो, चाहे ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ का मामला हो, चाहे संसद में महिला आरक्षण का मामला हो या फिर ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का मामला हो। प्रधानमंत्री ऐसी नींव रख रहे हैं कि आने वाली कई पीढ़ियां इस कार्यकाल को याद रखेंगी। देश को एक मोड़ से तेजी से आगे ले जाने की विचारधारा पूरे विश्व के लिए एक उदाहरण बनी रहेगी।”
Wed Dec 18 2024 03:57:25 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हम पंजाब में रेल रोकेंगे- किसान नेता
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हम पंजाब में रेल रोकेंगे। मैं अमृतसर के देवी दासपुरा में रहूंगा (विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लूंगा)। हम सभी पंजाबियों को सभी रेल क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों पर ‘रेल रोको’ करने के लिए आमंत्रित करते हैं। गुरु रंधावा जैसे कई गायक विरोध का समर्थन कर रहे हैं।”
Wed Dec 18 2024 03:06:25 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
घने कोहरे की चपेट में दिल्ली
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे की परत छाई हुई है और न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा।
Wed Dec 18 2024 02:57:43 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
कठुआ में एक घर में लगी आग, 6 की मौत
जम्मू-कश्मीर: कठुआ के शिव नगर के एक घर में आग लगने से 6 की मौत हो गई और चार घायल हो गए। कठुआ जीएमसी प्रिंसिपल एसके अत्री ने कहा, “एक सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराये के मकान में आग लग गई। 10 लोगों में से 6 को मृत लाया गया और उनमें से 4 घायल थे। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मौत का कारण दम घुटना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को रिलीज किया जाएगा।”
Wed Dec 18 2024 02:57:17 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
पंजाब में आज ट्रेन रोकेंगे किसान
किसानों ने आज 18 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब के 23 जगहों पर ट्रेनों को रोकेंगे। इस दौरान किसान पंजाब के सभी बड़ी स्टेशनों पर इकट्ठा होंगे और दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक ट्रेन ट्रैक को पूरी तरह जाम करेंगे।
Wed Dec 18 2024 02:57:05 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
कांग्रेस करेगी यूपी विधानसभा का घेराव
आज योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेस यूपी विधानसभा घेराव करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय, प्रदेश के नेता और प्रदेशभर के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। इसके मद्देनजर लखनऊ कांग्रेस कार्यालय के पास सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।