यूपी सरकार का महिलाओं को तोहफा, डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस में टिकट पर 50% छूट; शनिवार को फ्री यात्रा

dubur decker bus up 1731174092799 16 9 KbsmMJ

Dubur Decker Bus UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला यात्रियों के लिए विशेष रियायत की घोषणा करते हुए कहा कि डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा में सफर करने वाली महिलाओं को टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।मुख्यमंत्री योगी की इस घोषणा के बाद सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके साथ ही सीएम योगी ने हर शनिवार को हेरिटेज मार्ग पर सुबह की ट्रिप में महिलाओं को फ्री यात्रा सुविधा देने की भी घोषणा की। ऐसे में यूपी की महिलाओं को इससे लाभ मिलेगा।  

प्रदूषण मुक्त होगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस 

इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन के प्रति प्रोत्साहित करना और हरित परिवहन को बढ़ावा देना है। डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा लखनऊ की सड़कों पर पर्यावरण अनुकूल सफर का अनुभव कराने के लिए तैयार है, जो न सिर्फ सुविधाजनक बल्कि पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि, ‘महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। यह कदम महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेगा।’

डिजिटल युग में CM योगी ने पुस्तकों पर दिया गुरुमंत्र 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (9 नवंबर) गोमती पुस्तक महोत्सव का भी शुभारंभ किया, जहां उन्होंने डिजिटल युग में पुस्तकों की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने बच्चों और युवाओं को टेक्नोलॉजी के अत्यधिक इस्तेमाल से बचने की सलाह देते हुए उन्हें पुस्तकों की ओर लौटने की प्रेरणा दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘डिजिटल युग में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जरूरत बन चुकी है, वहीं हमें पुस्तकों से दूरी नहीं बनानी चाहिए। किताबें न सिर्फ ज्ञान का स्रोत हैं बल्कि हमारी रचनात्मकता को भी बढ़ावा देती हैं।’ उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ रचनात्मक पुस्तकों को पढ़ने के लिए भी प्रेरित करें।

पुस्तकों से जुड़ाव बनाए रखना जरूरी- CM योगी  

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, ‘अगर हम टेक्नोलॉजी के दास बन गए तो यह हमारे समाज के लिए खतरे की घंटी होगी। हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन इसके साथ ही पुस्तकों से जुड़ाव भी बनाए रखना जरूरी है।” इस महोत्सव का उद्देश्य समाज में पुस्तक-प्रेम को पुनर्जीवित करना और बच्चों को पढ़ने की आदत डालना है। राज्य सरकार इस दिशा में और भी कई पहल करने जा रही है। 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में धरती-आकाश के बाद जल में कड़ा पहरा, सुरक्षा के लिए 25 हाईटेक जेट स्की तैनात

प्रातिक्रिया दे