गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने हाल में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीता. इससे पहले भारत को उसके घर में न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से व्हाइट वॉश किया. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा का कहना है कि गौतम गंभीर के कोचिंग को अभी जज करना नाइंसाफी है. जडेजा का कहना है कि गंभीर के कोचिंग का मूल्कांन करने से पहले उसे एंज्वॉय करो.
ये तो सरासर नाइंसाफी है…गौतम गंभीर के कोचिंग पर जडेजा का आया रिएक्शन
![ये तो सरासर नाइंसाफी है...गौतम गंभीर के कोचिंग पर जडेजा का आया रिएक्शन 1 gautam gambhir 12 2024 11 376b81187b288fbf208c041186311693 3x2 cXeJCn](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/gautam-gambhir-12-2024-11-376b81187b288fbf208c041186311693-3x2-cXeJCn.jpeg)