ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
November 25, 2024
Nesco पर IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने 1047 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1095 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Triveni Turbine पर मार्केट एक्सपोर्ट अमित सेठ ने 721 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 775 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा