Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने की मांग को लेकर सुगबुगाहट होने लगी है। दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी दो दिन से अयोध्या में हैं। उन्होंने दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव में हिस्सा लिया। अगली सुबह गुरुवार को सीएम योगी यहां साधु-संतों से मिले हैं। फिलहाल जानकारी मिल रही है कि अयोध्या के साधु संत योगी आदित्यनाथ को अगले प्रधानमंत्री के लिए चुने जाने की मांग पर विचार कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, जल्द अयोध्या के साधु संत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। यहां नरेंद्र मोदी के सामने साधु संत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अगला प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठा सकते हैं।
CM योगी ने साधु-संतों संग बैठक की
इसके पहले अयोध्या की कार सेवक पुरम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साधु संतों के साथ वार्ता की। सैकड़ों की तादाद में साधु संन्यासी मौजूद रहे। दीपोत्सव मिलन समारोह के तहत तमाम साधु संतों से सीएम योगी मिलने के लिए गए। यहां ये भी मिली है कि मुख्यमंत्री योगी ने साधु संतों के संग ‘बंटेंगे तो काटेंगे’ के मुद्दे पर चर्चा की है। ये चर्चा काफी लंबी भी चली। फिलहाल सीएम योगी बैठक से जा चुके हैं।
दीपोत्सव अयोध्या की पहचान बन गया है- CM योगी
कार सेवक पुरम में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपोत्सव अयोध्या की पहचान बन गया है। दीपोत्सव से देशवासियों को दुनिया में सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि 500 सालों का इंतजार समाप्त हो गया है। कई पीढ़ियों ने बलिदान दिया है। हर हिंदू की अयोध्या में दर्शन की अभिलाषा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से देश को बचाने के साथ राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। साधु संतों को संबोधित करते हुए सीएम योगी बोले- ‘आपने जो कहा सरकार ने वो कर दिया है। अब आपका दायित्व है कि इस सम्मान को बुलंदियों तक पहुंचाना है। आज मैं दीपावली कि शुभकामनाएं देने आया हूं।’
सीएम योगी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दोहराया
सीएम योगी ने एक बार फिर ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को दोहराया। उन्होंने कहा कि ये समय चैन से सोने का नहीं है, जो सोयेगा वो खोयेगा। जाति, मत, भाषा और मजहब के नाम पर बंटना नहीं है। हम बंटेंगे तो कटेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजरंगबली की गदा सनातन विरोधियों पर चलेगी। सनातन और भारत को नुकसान अब नहीं चलेगा। हमारे अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों का डटकर मुकाबला करना होगा।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहां-कहां दिवाली मनाई? इस बार जाएंगे कच्छ