रणवीर Allahbadia को फेमस बनाने में पांच क्रिकेटर्स का बड़ा रोल

ranveer cricket 2025 02 565036da6bdfcad7a8f70fe8e5a219fc 3x2 j4BWcT

रणवीर Allahbadia को सोशल मीडिया में बड़ा चेहरा बनाने वालों एक बड़ा धड़ा क्रिकेटर्स का रहा है. यजुवेंद्र चहल से शुरु हुआ सिलसिला युवराज सिंह,शिखर धवन, के एल राहुल और अभी हाल में सुरेश रैना इस कड़ी में जुड़े है. इन सभी ने दिल खोल कर रणवीर Allahbadia के सामने अपनी पर्सनल बातें रखी पर उनको भी क्या पता था कि उनसे इतनी शालीनता से बात करने वाले शख्स इतने बड़े विवाद में में पड़ जाएगा. इतनी बजड़ी कंट्रोवर्सी के बाद अब शायद ही कोई क्रिकेटर रणवीर Allahbadia के पॉडकास्ट का हिस्सा बन पाएगा.

प्रातिक्रिया दे