रतलाम में हादसा: पेट्रोलियम पदार्थ से भरी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-मुंबई रूट प्रभावित

ratlam train derail news 1728004737268 16 9 BP1QYY

Ratlam Train Derail News: मध्य प्रदेश के रतलाम में बीती रात ट्रेन हादसा हो गया। यहां मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि दिल्ली-मुंबई रूट पर रेल सेवा प्रभावित हुई है।

घटनास्थल पर बहाली का काम जारी है। इस दौरान डीआरएम रजनीश कुमार घटनास्थल पर मौजूद हैं।

गुरुवार रात की घटना

जानकारी के अनुसार गुरुवार (3 अक्टूबर) रतलाम यार्ड के पास मालगाड़ी के दो से तीन डिब्बे पटरी से उतरे। घटना रात करीब 9.45 बजे की बताई जा रही है। मालगाड़ी में ज्वलनशील पदार्थ लेकर जाया जा रहा था। इसी दौरान रतलाम में घटला के पास मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी हो गए।

डीआरएम रजनीश कुमार ने घटना को लेकर बताया, “ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरी हैं। एक तो डिब्बे को उठा लिया गया है दूसरा वाले में थोड़ा दिक्कत है। तीसरा वाला भी माइनर है वो भी जल्द उठा लिया जाएगा।”

‘नहीं रद्द हुई कोई ट्रेन’

उन्होंने कहा कि सारे सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। हम कोई ट्रेनें रद्द नहीं कर रहे हैं बस थोड़ी ट्रेनों में देरी हो सकती है। ट्रेन राजकोट से आ रही थी और भोपाल के पास बकनिया जा रही थी। पेट्रोलियम पदार्थ रिसाव हो रहा है लेकिन हम लोग सावधानी बरत रहे हैं। जांच की टीम काम कर रही है।

जैसे ही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना मिली रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राहत और बचाव टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान लोगों को पटरी से उतरे वैगनों से दूर रहने और सिगरेट या बीड़ी न जलाने को कहा गया। रेलवे डीआरएम ने कहा कि इस हादसे के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: रेलवे कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, 78 दिन का बोनस देने का ऐलान