रनों के पहाड़ से नीचे दबी अफगान टीम, साउथ अफ्रीका को मिली बड़ी जीत

south africa wins 2025 02 a0340964cd6bb7f94ba88c6fcb48eb2e 3x2 WRDqE1

AFG vs SA: साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से शुरुआत की है. टेंबा बावूमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 107 रन से हरा दिया. ओपनर रायन रिकल्टन ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा जबकि प्रोटियाज टीम की ओर से कप्तान टेंबा बावूमा, रासी वान डर डूसन और एडेन मार्करम ने अर्धशतकीय पारी खेली.

प्रातिक्रिया दे