दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय रमदान की तैयारियों में जुट गए हैं. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने, मार्च के आरम्भ में शुरू हो रहे मुसलमानों के पवित्र महीने रमदान के दौरान, करुणा, सहानुभूति और उदारता का आहवान किया है. उन्होंने लोगों से अपनी साझा मानवता को अपनाने और एक अधिक न्यायपूर्ण व शान्तिपूर्ण दुनिया की दिशा में काम करने का आग्रह किया.
रमदान की शुरुआत पर अमन व न्याय की अपील
