राजकोट अस्पताल में गंभीर लापरवाही! महिलाओं के मेडिकल चेकअप के फुटेज लीक

Viral 1 uue8y4

Gujarat Doctor Checkup Video Leak: राजकोट के पायल अस्पताल में चेकअप के दौरान रिकॉर्ड किए गए सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर लीक हो गए, जिससे गंभीर विवाद खड़ा हुआ। वीडियो ‘मेघा MBBS’ यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम पर डाले गए थे। अस्पताल ने हैकिंग का दावा किया, लेकिन निजता उल्लंघन के सवाल बरकरार हैं। साइबर क्राइम ब्रांच जांच कर रही है

प्रातिक्रिया दे