राजनाथ सिंह बोले- ‘भारत में इनोवेशन की लहर, आयात पर निर्भरता कम कर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं’

rajnath lauds expedition team that paid homage to pvc awardees 1726836156634 16 9 dUPue9

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत में इनोवेशन और आत्मनिर्भरता के बढ़ते कदमों को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत लंबे समय तक रक्षा और सैन्य उपकरणों के आयात पर निर्भर रहा, जिससे इनोवेटिव आइडियाज को बढ़ावा नहीं मिल पाया। रक्षामंत्री ने बताया कि पिछले कुछ सालों में राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए भारत ने इस निर्भरता को कम कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत में इनोवेशन की एक नई लहर चल रही है, जो देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव है। उन्होंने इस यात्रा में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी की प्रशंसा की, जिससे अब डिफेंस इंडस्ट्रियल ईको सिस्टम में नया आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है। पहले यह आत्मविश्वास नहीं था, लेकिन अब भारत के प्राइवेट सेक्टर की मजबूत भागीदारी से देश दूसरे देशों की रक्षा जरूरतों को भी पूरा कर रहा है।

देश अपने दम पर आत्मनिर्भर- राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री ने आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि भारत में अब इतने आत्मविश्वास से लैस प्रतिभाशाली लोग और इनोवेटिव विचार मौजूद हैं कि देश अपने दम पर आत्मनिर्भर बन सकता है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ता यह कदम भारत की ताकत को वैश्विक स्तर पर भी मजबूती से पेश करेगा। 

राजनाथ सिंह सैनिकों के साथ जलाएंगे दीया

इसके अलावा पड़ोसी देश चीन के साथ पिछले दिनों पूर्वी लद्दाख में LAC पर सलों से चले आ रहे विवाद को बातचीत के जरिये सुलझाने में सफलता मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्‍स शिखर बैठक से इतर मुलाकात में पूर्वी लद्दाख में बॉर्डर पर हुई सुलह को महत्‍वपूर्ण डेवलपमेंट बताया था। इसके बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के सीमाई इलाके तवांग में दिवाली मनाने का फैसला किया है। डिफेंस मिनिस्‍टर ने कहा कि इस बार वह तवांग में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। बता दें कि तवांग को लेकर भी चीन अक्‍सर दावे ठोकता रहता है। ऐसे में इसको लेकर कई बार तनाव भी बढ़ चुका है। जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिवाली महापर्व के मौके पर अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह तवांग में जवानों के साथ दीया जलाकर दीपावली पर्व को सेलिब्रेट करेंगे। 

यह भी पढ़ें: UP में नेमप्लेट विवाद के बाद दिल्ली के नजफगढ़ में दुकानदारों ने लिखे नाम

प्रातिक्रिया दे