
Sports News: श्रीगंगानगर जिले के नाहरवाली गांव की रहने वाली हर्षिता जाखड़ ने एशियन ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता में इंटरनेशनल लेवल पर रजत पदक जीता है. हर्षिता की इस उपलब्धि पर परिवार वाले बेहद खुश हैं. मलेशिया के निलेई में आयोजित जूनियर एशियन ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता में कुल 2 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर स्वर्णिम इतिहास रचा है. इनके परिवार के अधिकांश सदस्य इसी खेल से जुड़े हुए हैं.