राजस्थान के भीलवाड़ा में पटाखे फोड़ने को लेकर झड़प, कई लोगों को हिरासत में लिया गया

firecrackers seized 1728911940743 16 9 EVjnJY

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदाय में हुई झड़प में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं और घटना के संबंध में 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। उसने बताया कि शहर के मंगला चौक पर एक समुदाय के कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे थे तभी अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई।

चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति को आईं चोट

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘‘यह विवाद चाकूबाजी की घटना में बदल गया, जिसमें देवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं।’’ उन्होंने बताया कि घटना के बाद लोग इकट्ठा हो गए और पथराव किया। एक कार में आग भी लगा दी गई।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: दिल्ली शराब घोटाला मामले में अमनदीप ढल को राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

 

प्रातिक्रिया दे