राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को कुछ अधिकारियों पर राज्य सरकार को गलत खुफिया रिपोर्ट देने का आरोप लगाया।
मीणा ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की ओर सरकार को दी गई खुफिया रिपोर्ट के अनुसार वह (किरोड़ी मीणा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्य में होने वाले कार्यक्रमों में बाधा डालने के लिये विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को रद्द करने की मांग करने वाले अभ्यर्थियों को उकसा रहे है।
उन्होंने किसी अधिकारी का नाम लिए बिना कहा कि यह अधिकारियों द्वारा उनकी छवि खराब करने और उनके व मुख्यमंत्री के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास है। मीणा ने संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री को एक खुफिया रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसमें यह बताया गया था कि पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई भर्ती 2021) परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाले अभ्यर्थी मेरे उकसावे पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान व्यवधान पैदा करने की कोशिश करेंगे।”
उन्होंने कहा, ‘‘यह गलत है। कुछ अधिकारी मेरी छवि खराब करने और मेरे व मुख्यमंत्री के बीच दूरी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।”